logo
अल्लाह के नाम से जो बड़ा कृपाशील अत्यन्त दयावान है।
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
وَالسَّمَاءِ وَالطَّارِقِ |1|86
 साक्षी है आकाश, और रात में प्रकट होनेवाला -
وَمَا أَدْرَاكَ مَا الطَّارِقُ |2|86
और तुम क्या जानो कि रात में प्रकट होनेवाला क्या है?
النَّجْمُ الثَّاقِبُ |3|86
दमकता हुआ तारा! - 
إِن كُلُّ نَفْسٍ لَّمَّا عَلَيْهَا حَافِظٌ |4|86
 कि हर एक व्यक्ति पर एक निगरानी करनेवाला नियुक्त है।
فَلْيَنظُرِ الْإِنسَانُ مِمَّ خُلِقَ |5|86
 अतः मनुष्य को चाहिए कि देखे कि वह किस चीज़ से पैदा किया गया है।
خُلِقَ مِن مَّاءٍ دَافِقٍ |6|86
एक उछलते पानी से पैदा किया गया है, 
يَخْرُجُ مِن بَيْنِ الصُّلْبِ وَالتَّرَائِبِ |7|86
 जो पीठ और पसलियों के मध्य से निकलता है।
إِنَّهُ عَلَىٰ رَجْعِهِ لَقَادِرٌ |8|86
निश्चय ही वह उसके लौटा देने की सामर्थ्य रखता है।
يَوْمَ تُبْلَى السَّرَائِرُ |9|86
 जिस दिन छिपी चीज़ें परखी जाएँगी,
فَمَا لَهُ مِن قُوَّةٍ وَلَا نَاصِرٍ |10|86
तो उस समय उसके पास न तो अपनी कोई शक्ति होगी और न कोई सहायक।
وَالسَّمَاءِ ذَاتِ الرَّجْعِ |11|86
  साक्षी है आवर्तन (लोट-फेर) वाला आकाश,
وَالْأَرْضِ ذَاتِ الصَّدْعِ |12|86
और फट जानेवाली धरती। 
إِنَّهُ لَقَوْلٌ فَصْلٌ |13|86
  वह दो-टूक बात है, 
وَمَا هُوَ بِالْهَزْلِ |14|86
वह कोई हँसी-मज़ाक़ नहीं है
إِنَّهُمْ يَكِيدُونَ كَيْدًا |15|86
वे एक चाल चल रहे हैं,
وَأَكِيدُ كَيْدًا |16|86
 और मैं भी एक चाल चल रहा हूँ।
فَمَهِّلِ الْكَافِرِينَ أَمْهِلْهُمْ رُوَيْدًا |17|86
 अतः मुहलत दे दो उन इनकार करनेवालों को; मुहलत दे दो उन्हें थोड़ी-सी।